प्रमोशन
वर्षों से ऐसा होते रहा है
ईमानदार हमेशा रोते रहा है
जो कम करे नम्बर दो का
उनका ही प्रमोशन होते रहा है
गरीबी रेखा
नीचे वाले गरीबी रेखा के
दिन काट रहे हैं और
ऊपर वाले मजे से
दूध मलाई चाट रहे हैं
हिन्दुस्तान
हिन्दुस्तान की हर बात निराली है
आम जनता की दोनों जेबें खाली है
खाने को नहीं है दो वक़्त की रोटी पर
नेताओं के स्वागत में जोरदार तालीहै
कवियों की वर्षा
आपकी कविता सुनने आज हम पधारे हैं
आपके स्वागत में चाँद और सितारे हैं
आपकी मधुवनी सुन कोयल भी लजाती है
बेमौसम वर्षा होती, कलियाँ भी खिल जाती हैं
छंद पर अधिकार आपका नवरस के हो निर्माता
आपके इशारे पर चलते फिल्मी लेखक और निर्माता
आपकी कविता में श्रंगार रस जब आता है
सोते से उठकर गधा भी नाचने लगता है
वीर रस की पुकार सुनकर कुत्ते दोड़ने लगते हैं
घोडे भी खड़े खड़े आपस में लड़ने लगते हैं
विभत्स कविता जब होती भूकंप के झटके लगते हैं
करुण-रूदन रस सुन सुन कर, पत्थर भी रोने लगते हैं
हास्य कविता कवि सम्मलेन में कम आप सुनाते हैं
बरना हँसते-हँसते श्रोताओं के हार्ट फ़ेल हो जाते हैं
वात्सल्य रस जब आप सुनाते भक्त के आंसू झरते हैं
खुश होकर भगवान भी कवियों की वर्षा करते हैं
रविवार, 1 मार्च 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
4 टिप्पणियां:
हिंदी ब्लॉगजगत में आपका स्वागत है।
एक निवेदन: कृप्या वर्ड वेरीफिकेशन हटा लें तो टिप्पणी देने में सहूलियत होगी.
बढ़िया लिखा है... बधाई हो.
हिंदी ब्लॉग के लिए आपको शुभकामनाये
narayan narayan
bahut achchha. Likhte rahiye aur aage badhte rahiye. Shubhkamnayen.
एक टिप्पणी भेजें