बेखुदी में गुनगुनाया जाय
ख़ुद को ही आजमाया जाय
जो रोशन करे सारे जहां को
गुल कोई ऐसा खिलाया जाय
टूटने के बाद भी जो अपना सा लगे
रिश्ता कोई ऐसा बनाया जाय
गमों का यहाँ रोज आना जाना है
चलो हिज्र में ही मुस्कुराया जाय
शनिवार, 23 मई 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें