ज़रा से हादसे गहरे जख्म दे जाते हैं,
हमने तो हादसों से जीना सीखा है।
-------------
हर रहगुजर पे शमां जलाना है मेरा काम,
तेवर हैं क्या हवा के, मैं देखता नहीं।
----------------------
सफ़र में धूप तो होगी तुम चल सको तो चलो,
यहाँ हैं भीड़ में सब तन्हां, तुम निकल सको तो चलो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें